नए फोन में ध्यान रखने वाली चीजे :
हेलो दोस्तों
आपने नया Mobile Phone लिया है। फोन को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करना है। तो सबसे पहले
कोनसी बात ध्यान रखना चाहिए...? वही माहिती बताना चाहूंगा। आप इसे अमल कर अपने Mobile
Phone को लंबे समय तक अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकेंगे।
तो दोस्तों
किन-किन चीज का ध्यान रखना है...? वह जानते है।
1. Google Backup :
तो दोस्तों
जैसे ही आप कोई नया Mobile Phone खरीदते है। या फिर एक Smart Phone से दूसरा Smart
Phone इस्तेमाल करने जा रहे होते है। तो सबसे पहले हमारा Data Backup और Restore करना।
तो हमेशा याद रखिए की जब भी आप किसी Android Smart Phone इस्तेमाल करते हो तो Google
Backup लेना बहुत ही महत्वपूर्ण है। और Google Backup मूल रूप से आपका जो Google
का Email ID होता है तो यह Google Backup आपके Email ID में सेव हो जाता है। तो आप
अपने Email Account में Backup लीजिए। और आप जो नया मोबाइल या दूसरा मोबाइल इस्तेमाल
करने जा रहे है। उसमे आप आपका Email ID log in करके सभी महत्वपूर्ण Data सरल रीत से
ला सकोगे। इसका मतलब यह Google Backup में आपके सारे Contact, Images, Document
File, सभी को आसानी से नए फोन में ला सकते है। तो यह Data आपके फोन गुम हो जाने पर
भी रहेगा।
2. Security Lock :
जब आप नया
Mobile Phone लेते है तब Face Lock, Finger Lock, Pattern Lock बहुत महत्वपूर्ण हो
जाता है। लेकिन Face Lock Security फीचर नहीं है, यह कम्फर्ट फीचर है की आप सरल से
Lock खोल सके। ऐसे बहुत सारे Mobile Phone ऐसे होते है जो Face Lock के लिए बिलकुल
सेफ नहीं है। तो आपका Finger Lock या Pattern Lock बहुत महत्वपूर्ण है। जब आप Finger
Lock करते है तब आपकी दो उंगलियों का Lock रखे। इसमें कई बार ऐसा होता है की उंगली
में किसी कारन से जखम हो गया तो ऐसे में आपका Mobile का Lock नहीं खुल पाएगा। तो ऐसे
में आपने दो उंगलयों का Lock रजिस्टर किया होगा तो आप दूसरी उंगली का इस्तेमाल करके
आप अपने Mobile Phone का Lock ओपन कर सकते है।
3. Google Find My Device App :
तो दोस्तों आपने नए Mobile लेने के बाद यह Google Find My Device App जरूर इंस्टॉल कर लीजिए। यह Google का ही App है। जो आपको Google Play Store में फ्री में मिल जाएगी। अगर आप कही बहार गए और वही पर आप अपना Mobile Phone भूल जाते है तो या फिर चोरी हो जाता है। या गुम हो जाता है तो, यह App की मदद से आपको मामूल हो जाएगा की मेरा Mobile Phone इस जगह पर मौजूद है। तो आप यह आसानी से अपने नए फोन को ढूंढ सकते है।
4. IMEI Number :
जब भी आप
नया Mobile Phone खरीदते है तब, आपको यह IMEI Number किसी सैफ जगह लिख कर रखे। ऐसा
इसलिए क्योंकि, मोबाइल चोरी हो जाने पर टेलीकॉम ऑपरेटर सबसे पहले IMEI Number मांगता
है। तो आपके फोन का IMEI Number जानने के लिए
आपको *#06# डायल करके जान सकते है। और उसका Short Screen ले कर Google Drive पर अपलोड
कर लीजिए। वही सेफ भी रहेगा। और जरुरत होने पर कही से भी देख सकते है यानी के आप कंप्यूटर
में भी अपने नाम का Gmail Account ओपन करके 9 Dot में क्लिक करके Google Drive में
जा कर देख सकते है। और Mobile में भी Google Drive में जा कर देख पाएंगे। लेकिन आपका
Gmail Account Log in करना जरुरी है।
5. Battery Level :
तो दोस्तों
जब भी आप कोई नया Mobile Phone ओपन करते है तब उसका Battery Level चेक कर लेना जरुरी
है अगर उसका Battery Level 50% से कम है तो उसे पहले चार्जिंग फुल कर ले। और तभी एकदम
से इस्तेमाल ना करे। कुछ 10-11 बार उसकी साइकल रेग्युलर चल जाती है उसके बाद आप अपने
फोन को इस्तेमाल कर सकते है। पहले पहले उसमे लगातार गेम ना खेले। ऑनलाइन फिल्म ना देखे।
ऐसा कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
6. SYNC ON :
दोस्तों जब
नया Mobile Phone लेते है तो हमेशा SYNC को On रखिए। क्योंकि यह आपके महत्वपूर्ण Data
को ऑटोमेटिक्ली आपके Google Email Account में अपडेट करती रहेगी जिससे आपके सभी महत्वपूर्ण
Data सेव रहेंगे।
Conclusion :
तो दोस्तों
नए Mobile Phone में आप इन चीजों का ध्यान रख कर आप Mobile Phone को बेहतर तरीके से
और लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकोगे।
तो दोस्तों
आशा रखता हूँ की आपको यह Mobile Phone की जानकारियां काम आएगी, और साथ में आप बेहतर
रीत से मोबाइल चला सकेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
Please do not enter any spam link in the comment box.